बीजेपी विधायक नितेश राण एक बार फिर विवादित बयान से चर्चा में हैं. अब एनआरआई थाने की पुलिस ने नितेश के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. नितेश ने नवी मुंबई में एक गणपति कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. नितेश, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं. वे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. जबकि नितेश कणकवली से विधायक हैं एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर नितेश राणे और कार्यक्रम आयोजक के खिलाफ एनआरआई पुलिस स्टेशन में रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि संकल्प घराट ने बिना अनुमति के उल्वे में सात दिवसीय गणपति समारोह का आयोजन किया और विधायक राणे को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया.
शिकायत में कहा गया है कि 11 सितंबर को कार्यक्रम में नितेश राणे सम्मिलित हुए. उन्होंने कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाते हुए भड़काऊ भाषण दिया. इस मामले में नितेश और आयोजक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 302 (किसी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर शब्द बोलना), 351(2) (आपराधिक धमकी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और अन्य प्रावधान के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.