भारतीय जनता पार्टी के विधायक और महाराष्ट्र के बंदरगाह विकास मंत्री नितेश राणे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान कहते हुए कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आतंकवादी वोटों के कारण सांसद बने हैं बीजेपी विधायक नितेश राणे ने ये बयान पुणे जिले के सासवड़ गांव में दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब हिंदुत्व की सरकार है. नितेश राणे ने कहा,’केरल एक मिनी पाकिस्तान ही है. इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन वहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. सभी आतंकवादी उन्हें वोटिंग करते हैं. सभी आतंकवादियों को जोड़कर ही यह लोग सांसद बने हैं.’
नितेश राणे को प्रोग्राम में शामिल होने से पहले पुलिस ने भड़काऊ बयान न देने की हिदायत दी थी. लेकिन फिर भी राणे ने सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है. नितेश राणे बीजेपी के सीनियर नेता नारायण राणे के बेटे हैं और अब महाराष्ट्र के बंदरगाह मंत्री हैं. विवादित बयान को लेकर में उन खिलाफ 38 मामले दर्ज हैं. इस साल ही सितंबर महीने में राणे के खिलाफ विवादित बयान देने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी. नितेश ने नवी मुंबई में एक गणपति कार्यक्रम में भाषण के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर विवादास्पद बयान दिया था.