सीमा का जिक्र तक नहीं, सिर्फ मांगे अपने बच्चे…काबा पहुंचे गुलाम हैदर

राष्ट्रीय

सीमा हैदर के शौहर गुलाम हैदर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से मार्मिक अपील की है. गुलाम ने एक वीडियो जारी कर अपने 4 बच्चों को भारत से सुरक्षित पाकिस्तान वापस लाने की गुहार लगाई है. इस्लामिक धर्म स्थल काबा से गुलाम हैदर ने अपना संदेश भेजा है  करीब 1 मिनट 30 सेकंड के वीडियो में गुलाम ने अपनी बीवी सीमा का कहीं कोई जिक्र नहीं किया. वह सिर्फ अपने बच्चों की वापसी की मांग ही करता दिखा l

इससे पहले, सीमा के शौहर गुलाम हैदर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी गुहार लगाई थी कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. जबकि सीमा का कहना है कि गुलाम से वह पिछले 4 साल से अलग रह रही है. शादी के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था. वह उसके साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती l