थप्पड़ मारने का अफसोस नहीं- MLA बृहस्पति सिंह

क्षेत्रीय

रामानुजगंज MLA बृहस्पति के थप्पड़ कांड का मामला गरमाता जा रहा है। इस घटना के विरोध में जहां सहकारी बैंक के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं तो वहीं विपक्ष को भी बैठे-बिठाए नया मुद्दा मिल गया है।

इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बयान सामने आया है। सीएम ने कहा कि यह मामला किसानों के बीच का है और बृहस्पति सिंह से कहूंगा कि वे उन्हें बुलाकर आपस में बातचीत कर लें।

सहकारी बैंक के कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन

MLA बृहस्पति सिंह का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वे सहकारी बैंक के एक कर्मचारी को सरेआम थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद विधायक ने बैंककर्मी से माफी मांगने से इनकार कर दिया। जिसके बाद सहकारी बैंक के कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गए हैं। वे इस वक्त दो दिवसीय हड़ताल पर हैं और विधायक की ओर से माफी नहीं मांगे जाने पर आगे भी उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं।

बीजेपी ने की आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग

बृहस्पति थप्पड़ मामले में बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस के सारे नेता अहंकारी हो गए हैं और इस पर बृहस्पति सिंह ने कहा है कि थप्पड़ मारने को लेकर कोई अफसोस नहीं है। पूर्व मंत्री रामविचार नेताम का कहना है कि बृहस्पति से मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गए हैं और इनका सही इलाज होना चाहिए। साथ ही घटना के लिए उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए।