ग्रेटर नोएडा के जीरो पाइंट पर होने वाली महापंचायत में शामिल होने पहुंच रहे राकेश टिकैत को पुलिस प्रशासन ने अलीगढ़ के टप्पल पर रोक लिया। इसके बाद पंचायत से किसानों ने ऐलान किया कि अगर 1 घंटे में राकेश को नहीं छोड़ा तो आंदोलन होगा। अलीगढ़ जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौक़े पर मौजूद रहे। अब से कुछ देर पहले राकेश टिकैत पुलिस को गच्चा देकर टप्पल थाने से निकल गए। वह यमुना एक्सप्रेसवे पहुंचे। पुलिस ने दौड़ लगा दी। राकेश टिकैत ने एक ट्रक रोका और सवार हो गए। पुलिस ने पीछे दौड़कर उन्हें दोबारा पकड़ लिया है। राकेश टिकैत ने अपने गुस्से में कहा, “हमें नहीं पता कि हमें कहां ले जा रहे हैं। यह पहला ट्रायल है, अगला ट्रायल शाम को दिखाएंगे।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो वे लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे। टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार मजदूरों, गरीबों और आदिवासियों को दबाना चाहती है।” हमें नहीं पता हमें कहां लेकर जा रहे हैं यह पहले उनका ट्रायल है तो अगला ट्रायल हम आज शाम को दिखाएंगे।”
राकेश टिकैत का राजनीति चमकाना निकाल दिया…
इधर उधर भाग रहा है… pic.twitter.com/YfngucpUvY
— DARSHITA SHARMA (@SanatniDarshita) December 4, 2024
किसान नेता ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि वे अपने संघर्ष को और तीव्र करेंगे। उनका कहना है कि यह लड़ाई अब आर-पार की है और वे अपने अधिकारों के लिए पूरी तरह से लड़ने को तैयार हैं। शाम को वे अपने अगले कदम की घोषणा करने वाले हैं।