नोएडा: सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से महिला की गाली-गलौज

राष्ट्रीय

नोएडा के हाउसिंग सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ अभद्रता का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर एक पॉश सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से गाली-गलौज और धमकी का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

नोएडा के पॉश हाउसिंग सोसाइटी में पिछले कुछ महीनों से सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ बदतमीजी के मामले तो आपने खूब सुने और देखे होंगे. अब इस लिस्ट में एक और हाउसिंग सोसाइटी का नाम जुड़ गया है.

दरअसल, नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-46 स्थित गार्डन ग्लोरी सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला गार्ड्स के साथ बहस करती नज़र आ रही है. वीडियो में महिला ने बहस के दौरान पहले तो गार्ड्स को धमकी दी और उसके बाद गाली-गलौज करने लगी.

बताया जा रहा है कि सामान लेकर आए मिनी ट्रक को सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोक लिया था, जिसके बाद इस विवाद की शुरुआत हुई थी.

गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है. फिलहाल सोसायटी में जाकर वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो के जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.