POCSO केस: कर्नाटक के पूर्व सीएम येदुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

राष्ट्रीय

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है. मार्च 2024 में पीड़िता की मां ने नाबालिग लड़की पर यौन उत्पीड़न के मामले में बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. उस मामले के संबंध में पीड़िता के भाई ने राज्य पुलिस की निष्क्रियता को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और गिरफ्तारी का आदेश मांगा था. पीड़िता के भाई की याचिका पर सुनवाई कर रही फर्स्ट फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आज दोपहर आदेश दिया और आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश देते हुए गैर-जमानती वारंट जारी किया.