प्योंगयांग: फॉक्स स्टार में छपी खबर के अनुसार, उत्तर कोरिया में अधिकारी कथित तौर पर किम जोंग उन की बेटी के नाम वाली लड़कियों और महिलाओं को अपनी पहचान बदलने के लिए मजबूर कर रहे हैं. सर्वोच्च नेता की बेटी का नाम जू एई है और वह लगभग 9 से 10 साल की है. ऐसा माना जा रहा है कि ये नया फरमान उसके रहस्य को बरक़रार रखने के लिए किया जा रहा है. फॉक्स न्यूज ने फ्री रेडियो एशिया के दो अज्ञात रिपोर्टरों के हवाले से बताया कि स्थानीय सरकारों ने जू-ए नाम की महिलाओं के लिए जन्म प्रमाण पत्र बदलने के आदेश जारी किए हैं.
फॉक्स स्टार के रिपोर्ट के मुताबिक उसके एक सोर्स ने बताया कि कल, जोंगजू शहर में सुरक्षा मंत्रालय ने ‘जू एई’ नाम वाले सभी नागरिकों पंजीकरण ऑफिस बुलाया था. वहीं, दूसरे सोर्स ने बताया कि उनके पड़ोस में एक 12 वर्षीय लड़की का नाम जू एई था और सुरक्षा मंत्रालय ने उसके माता-पिता को बुलाकर उसके नाम को बदलने को कहा. सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार अधिकारीयों ने महिलाओं और लड़कियों को नाम बदलने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के रिपोर्ट के अनुसार उतर कोरिया ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए लोगों परिवारों को नेताओं का नाम प्रयोग करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था. सरकार ने अपने निर्णय का बचाव करते हुए बताया कि ऐसा अपने नेताओं का सम्मान करने के शासन ने ये फैसला लिया है. उधर 2014 में किम जोंग उन ने लोगों से उनके नाम का प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. किम जोंग-उन के पिता किम इल-सुंग के शासन के दौरान भी लोगों को इल-सुंग का नाम रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.