दिल्ली में आज दोपहर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से छग के सीएम साय ने मुलाकात की। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, मुझे आश्चर्य है कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी घर नहीं बनने दिया, जो गरीबों के लिए बनाया जाना था। केंद्र ने पैसा भेजा लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए राज्य का हिस्सा जारी नहीं किया। इसलिए उस पैसे का उपयोग नहीं हुआ और इसे वापस भेज दिया गया। उन्होंने हजारों गरीबों को घर से वंचित रखने का पाप किया है। आज हमने साथ बैठकर चर्चा की। सीएम और डिप्टी सीएम ने इस मुद्दे को आगे बढ़ाया है। मोदी सरकार का उद्देश्य घर उपलब्ध कराना है। केंद्र उनका पूरा समर्थन करेगा। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूपेश बघेल सरकार को पापी बता दिया। उन्होंने कहा कि उस सरकार ने छत्तीसगढ़ के गरीब और आदिवासी भाई-बहनों को मकान से वंचित करके पाप किया है।
“ग्रामीण विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की…मुझे आश्चर्य हुआ कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान बनने थे, उन्होंने एक भी मकान नहीं बनने दिया…हजारों गरीब, आदिवासी को मकान से वंचित करने का पाप किया…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/svNQWq3TUG
— हिन्दी ख़बर | Hindi Khabar 🇮🇳 (@HindiKhabar) July 29, 2024