हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां लोगों को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। इस बीच नूंह के पुन्हाना में रैली के दौरान व्यक्ति की लोगों को पैसे बांटने की वीडियो वायरल हो रही है। इसमें व्यक्ति लोगों को 500-500 रुपए के नोट बांटते दिख रहा है। पुन्हाना में कांग्रेस की रैली थी। जिसमें पूर्व सांसद राज बब्बर भी पहुंचे। जिनके स्वागत में बाइक रैली भी निकाली गई। रैली में शामिल होने वाले युवकों को कथित रूप से खुलेआम 500–500 के नोट बांटे गए। रुपए बांटने की वीडियो नगीना–होडल रोड़ की बताई जा रही। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने कहा कि पैसों से भीड़ बुलाई जा रही है। वीडियो में सरेआम व्यक्ति वहां मौजूद मोटरसाइकिल सवारों को पैसे बांट रहा है। फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद राज बब्बर पुन्हाना विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार विधायक मोहम्मद इलियास के लिए वोट मांगने नूंह जिले के गांव सिंगार में पहुंचे।
*हरियाणा में रैली में बांटे 500-500 के नोट:* BJP बोली- कांग्रेस ने पैसे देकर भीड़ बुलाई, राज बब्बर भी पहुंचे थे: RO ने रिपोर्ट मांगी https://t.co/qpXgX4oozt
— ☣️ (@MURDERREALM) September 24, 2024