सोलापुर पुलिस ने मंच पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को थमाया नोटिस…

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में उतरे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को चुनावी झटका लगता हुआ दिख रहा हैं। जहां पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि वो अपने भाषण के दौरान किसी भी भड़काऊ शब्दों का इस्तमाल ना करें। पुलिस ने ओवैसी को ये नोटिस तब भेजा जब वे सोलापुर विधानसभा क्षेत्र में एक रैली में मंच पर थे और AIMIM उम्मीदवार फारूक शाब्दी के लिए प्रचार कर रहे थे। जब ओवैसी AIMIM के समर्थकों को संबोधित करने के लिए उठे तो ओवैसी ने मंच पर ही अपना मोबाइल फोन निकाला और बताया कि अभी 9:45 हुआ है और चुनाव प्रचार खत्म होने में 15 मिनट का वक्त बाकी है और अपनी बात जारी रखी। उन्होंने खुद को पुलिस महकमे का भाईजान बताया। ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र में वह चुनाव प्रचार के लिए जहां भी जाते हैं उन्हें पुलिस नोटिस थमा देती है।

ओवैसी ने नोटिस थमाए जाने के बाद सवाल पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोटिस नहीं दिया लेकिन ओवैसी को नोटिस दे दिया गया है। ओवैसी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि पुलिस ने उन्हें लव लेटर दिया है। ओवैसी ने इस नोटिस में क्या-क्या लिखा है, यह भी पढ़कर लोगों को बताया। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर तालियां बजाई। ओवैसी ने कहा कि तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने आए थे और उन्हें नोटिस दिया जाना चाहिए था लेकिन उन्हें नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जहां भी वह महाराष्ट्र में चले जाते हैं उन्हें इस तरह का नोटिस दे दिया जाता है।