हाईटेक अस्पताल को जारी हुआ नोटिस,इलाज करने के बाद भी इसकी सूचना जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को नहीं सुचना

क्षेत्रीय

रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के बीमार होने के मामले में भिलाई नगर निगम ने हाईटेक अस्पताल को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि तीन दिन तक इतनी छात्राओं का इलाज करने के बाद भी इसकी सूचना जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई। नोटिस में लिखा गया है कि यदि हॉस्पिटल प्रबंधन ने समय पर जानकारी दी होती इस मामले की तुरंत जांच कर अनहोनी को रोका जाता। निगम प्रबंधन ने हाईटेक अस्पताल प्रबंधन से तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है।

रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी द्वारा स्मृति नगर भिलाई में संचालित वेद हॉस्टल में रह रहीं 39 छात्राओं की तबीयत फूड पॉइजनिंग की वजह से चार दिन पहले बिगड़ गई थी। एक छात्रा की मौत भी हुई थी। कालेज प्रबंधन ने सभी छात्राओं को हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया था। तीन दिन तक इलाज करने के बाद भी कॉलेज प्रबंधन और हॉस्पिटल प्रबंधन ने मिलकर मामले को जिला प्रशासन से छिपाया। चौथे दिन सोमवार को मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई।

इसके बाद कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त, महापौर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हाईटेक अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल जाना। फिर पुलिस ने जहां कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया तो वहीं नगर निगम प्रबंधन ने हाइटेक हॉस्पिटल संचालक, हॉस्टल संचालक, कॉलेज प्रबंधन और हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।