उत्तरप्रदेश : कुशीनगर में बनाई जा रही मदनी मस्जिद अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुई है और इस पर कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. जिसके बाद आंकलन लगाया जा रहा है कि मस्जिद के कुछ हिस्से पर बुलडोज़र चलाया जा सकता है. दरअसल कुशीनगर नगर पालिका ने मदनी मस्जिद पर नोटिस चस्पा किया है और कंस्ट्रक्शन को गलत करार दिया है नगर पालिका के जरिए जारी किए गए नोटिस में तीसरी, चौथी मंजिल समेत अंडरग्राउंड कमरों के कंस्ट्रक्शन को गैर कानूनी करार दिया गया है. इसके साथ ही मस्जिद इंतेजामिया को नोटिस चस्पा होने वाले दिन से 15 दिन के बीच अपना पक्ष रखने की मोहलत दी गई है पूरा विवाद हिंदू संगठन की शिकायत के बाद शुरू हुआ है. हिंदू संगठन के नेताओं ने मस्जिद के अवैध निर्माण की शिकायत की थी. कुशीनगर में मौजूद मदनी मस्जिद को 25 साल पुराना बताया जा रहा है. लेकिन, इसका एक हिस्सा हाल ही में बनाया गया है. यह हाटा नगरपालिका इलाके में आती है. कुछ दिन पहले ही हिंदू संगठन ने इस मस्जिद के निर्माण को लेकर नगरपालिका और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद एसडीएम स्तर पर पैमाइश शुरू की गई.