अंबिकापुर : सीतापुर के कांग्रेस प्रत्याशी व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत तथा अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल को आचार संहिता उल्लंघन के आरोप पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। दोनों प्रत्याशियों के नाम अंकित सामग्री बरामद होने के बाद यह नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है।
सीतापुर के आदर्श नगर स्थित गोदाम में संदिग्ध प्रचार सामग्री रखे जाने की शिकायत पर एफएसटी दल द्वारा गोदाम में पहुंचकर जांच की गई जिसमें साड़ी, जूते, छाता एवं खेल सामग्री पाई गई। सामग्री पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर से इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अमरजीत भगत का नाम अंकित होना पाया गया। एफएसटी दल द्वारा की गई जांच के संबंध में संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर द्वारा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर अपना जवाब 24 घंटे के भीतर प्रस्तुत करने कहा गया है। इसी प्रकार बीते शुक्रवार को लखनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लटोरी में एफएसटी दल द्वारा जांच के दौरान इनोवा वाहन में तीन प्लास्टिक बोरी में थैला और उसमें शाल रखी पाई गई थी जिसमें प्रत्येक थैले के ऊपर में कमल फूल का चिन्ह और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल का नाम सहित कैलास मेडिकल स्टोर लखनपुर लिखा पाया गया। एफएसटी दल द्वारा जप्त उक्त सामग्री से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन प्रतीत होने पर रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 द्वारा प्रत्याशी को नोटिस जारी कर एक दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।
मतदान केंद्रों की सूची के संबंध में राजनीतिक दलों की हुई बैठक
सूरजपुर (नईदुनिया न्यूज)। मतदान केन्द्रों की सूची के प्रकाशन के संबंध में राजनैतिक दलों के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई। इसमें कुल मतदान केंद्र, मतदान केंद्र के स्थल परिवर्तन, भवन के नाम परिवर्तन, संगवारी मतदान केंद्र, आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी, निर्वाचन के दौरान वाहनो के दुरूपयोग पर रोकथाम, अंतिम लेखा प्रस्तुत करने के संबंध में, ईवीएम कमिशनिंग, मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण, स्ट्रॉन्ग रूम, ईटीपीबीएस, वेब कास्टिंग व्यवस्था को लेकर जानकारी दी गई। उन्हेें नामांकन की वस्तुस्थिति से भी अवगत कराया गया। राजनीतिक दल की बैठक के बाद कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों से चर्चा की। बैठक में अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह उपस्थित थे।