दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लासरूम बनाए जाने पर अब जांच के बादल मंडरा रहे हैं. वहीं इसे लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल एक बार फिर आमने-सामने आ सकते हैं. सतर्कता विभाग ने अपनी एक रिपोर्ट में इन क्लासरूम के निर्माण में कई अनियमिताएं होने की बात कही थी, अब इसी रिपोर्ट के आधार पर एलजी ने मुख्य सचिव से भी एक रिपोर्ट मांगी है.
दिल्ली सतर्कता आयोग (CVC) ने 17 फरवरी 2022 को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि एक्स्ट्रा क्लासरूम बनाने की इन परियोजनाओं में कई अनियमिताएं पाई गईं, जबकि कई प्रक्रियागत चूक की गईं. आयोग ने इस मामले में आगे और जांच करने की सिफारिश की थी, लेकिन इस मामले में 2.5 साल की देरी हो चुकी है, ऐसे में अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने इस पूरे मामले पर चीफ सेक्रेटरी से एक रिपोर्ट तलब की है.