एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष पर नाबालिग से छेड़छाड़ और रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष पर नाबालिग से छेड़छाड़ और रेप का आरोप लगा है. पीड़िता 11वीं की छात्रा है. उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके एक साथ को गिरफ्तार किया है.

पीड़िता के अनुसार, एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के जिला उपाध्यक्ष और उसके एक साथी ने अंबिकापुर के एक बीजेपी नेता के होटल में उसके साथ कई बार अनैतिक कृत्य किया. बाद में उसे चुप रहने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी.

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने कहा था अगर, किसी को कुछ बताया तो अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. पीड़िता की शिकायत पर अंबिकापुर पुलिस ने एनएसयूआई नेता और उसके एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.