दिल्ली यूनिवर्सिटी में 7 साल बाद बना NSUI का अध्यक्ष, 2 सीटों पर ABVP का कब्जा…

राष्ट्रीय

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव का रिजल्ट आ गया है नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया यानी एनएसयूआई (NSUI) ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की है, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी (ABVP) ने सचिव और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया है. कांग्रेस की स्टूडेंट विंग एनएसयूआई ने 7 साल बाद अध्यक्ष पद अपने नाम किया है इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री को जहां 20207 वोट मिले तो एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 18864 वोट मिले. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप को कुल 24166 वोट मिले, जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को कुल 15404 वोट मिले. इसी तरह सचिव पद पर एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल कुल 16703 वोट मिले, जबकि एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा को कुल 15236 वोट मिले. वहीं, संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश को कुल 21975 वोट मिले, जबकि एबीवीपी के अमन कपासिया को 15249 वोट मिले थे. चुनाव के 15वें राउंड की गिनती में एनएसयूआई ने बढ़त बनाई हुई थी. अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री को कुल 15728 वोट मिले थे, तो एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 14552 वोट मिले थे. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप कुल 17734 वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को कुल 12299 वोट मिले थे. इसी तरह सचिव पद पर एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल कुल 13076 वोटों के साथ आगे थे, जबकि एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा को कुल 12124 वोट मिले थे. वहीं, संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश कुल 17067 वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि एबीवीपी के अमन कपासिया को 11774 वोट मिले थे.

डूसू चुनाव के 11वें राउंड की गिनती में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रौनक खत्री को कुल 11340 वोट मिले थे, तो एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को कुल 10706 वोट मिले थे. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप कुल 12532 वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि एनएसयूआई के यश नांदल को कुल 9001 वोट मिले थे. इसी तरह सचिव पद पर एबीवीपी की मित्रविंदा कर्णवाल कुल 9455 वोटों के साथ आगे थे, जबकि एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीणा को कुल 8890 वोट मिले थे. वहीं, संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लोकेश कुल 12483 वोटों के साथ आगे चल रहे थे, जबकि एबीवीपी के अमन कपासिया को 8422 वोट मिले थे.