पजामा पार्टी में नुपुर ने किया लुंगी डांस,आयरा की कजिन ने गाया रोमांटिक सॉन्ग

मनोरंजन

आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में चल रही है। कपल ने बीती रात पजामा पार्टी एंजॉय की। पार्टी में नुपुर अपने दोस्तों के साथ लुंगी में पहुंचे। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के गाने लुंगी डांस पर परफॉर्म किया।

आयरा की कजिन जायन मैरी खान ने भी पजामा पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आयरा और नुपुर के लिए एक रोमांटिक इंग्लिश सॉन्ग गाया। इस गाने पर आयरा ने नुपुर के सामने स्टेज पर डांस भी किया।