बॉलीवुड इंडस्ट्री में 3 जनवरी का दिन खास है. आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान धूमधाम से बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी जो रचा चुकी हैं. कोर्ट मैरिज रजिस्टर करने के बाद नूपुर, रिसेप्शन वेन्यू पर जिमवियर में पहुंचे. 8 किलोमीटर की दोस्तों संग रनिंग की, इसके बाद वेन्यू पर पहुंचकर ढोल बजाया और खूब डांस किया. कुछ इस तरह से नूपुर अपनी बारात लेकर आयरा को ले जाने के लिए वेन्यू पर पहुंचे. वहां परिवार के लोग और करीबी दोस्त मौजूद थे, जिनके बीच नूपुर खूब थिरकते नजर आए.
सोशल मीडिया पर नूपुर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. आयरा खान को घर ले जाने के लिए नूपुर ने अलग ही अंदाज चुना जो अपने आप में काफी अद्भुत था. शादी वाले दिन आयरा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आईं. ‘ब्राइड टू बी’ का हेयरबैंड लगाकर वो पोस्ट शेयर कर रही थीं. उनका कहना था कि वो आज के दिन इसे पहने रखने वाली हैं.