महाराष्ट्र के रत्नागिरी में नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट से रेप का केस सामने आया है। यहां एक ऑटो ड्राइवर ने नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़ित को बेहोश किया और जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप किया। घटना सोमवार (26 अगस्त) की है। पीड़ित की उम्र 19 साल है। उसने होश आने के बाद अपनी बहन को फोन कर घटना के बारे में बताया। घटना का पता चलते ही रत्नागिरी में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। एसपी ने अस्पताल में पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली और केस दर्ज कर कराया। ऑटो ड्राइवर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज जांचे जा रहे हैं। नर्सिंग स्टूडेंट ने बताया, “रविवार (25 अगस्त) को छुट्टी थी। मैं अपने घर देवरुख चली गई। हमेशा की तरह सोमवार (26 अगस्त) सुबह छह बजे की बस से देवरुख से रत्नागिरी पहुंची। सुबह करीब सात बजे वह रत्नागिरी के साल्वी स्टॉप पर उतरी। कॉलेज जाने के लिए ऑटो रिक्शा लिया। रास्ते में ऑटो ड्राइवर ने पानी दिया, जिसे पीने के बाद मैं बेहोश हो गई। होश में आई तो देखा कि जंगल में मेरा सारा सामान बिखरा हुआ है। कपड़े फटे हैं। अपनी बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी।’ पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद किसी तरह मेन रोड तक पहुंची। वहां बाइक सवार से मदद लेकर अपने फ्लैट पहुंची, जहां से हॉस्पिटल ले जाया गया।
महाराष्ट्र : रत्नागिरी में 19 साल की नर्सिंग स्टूडेंट से ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने रेप किया
◆ छात्रा घर पहुंचने के लिए ऑटो में बैठी थीं
◆ ऑटो ड्राइवर ने उसे पीने के लिए पानी दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई#Maharashtra #Ratnagiri pic.twitter.com/IKF8UnV3Ee
— Rashtra Dharma (@Rashtradharmaa) August 27, 2024