रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 24 घंटे मिलेगी फ्री बस सेवा- CM योगी

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश :  योगी सरकार इस बार भी रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को उपहार देने जा रही है। यूपी सरकार 19 और 20 अगस्त तक यहां मुफ्त बस सेवा देगी, ताकि बहनों का सफर आरामदायक और आरामदायक हो। इतना ही नहीं, उत्तर प्रदेश से दिल्ली तक विशेष ट्रेनों की सुविधा भी मिलेगी। रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बस और सिटी बस में सफर करने पर किराया नहीं देना होगा। यह बस 18 अगस्त रात 12 बजे से चलेगी और 19 अगस्त रात 12 बजे तक फ्री सेवा देगी। महिलाओं को इस दौरान बस का किराया नहीं देना होगा। CM के निर्देश पर प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में चलने वाली नगरीय बसों में महिलाओं को फ्री में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी। रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा और मथुरा-वृंदावन में एसपीवी के माध्यम से संचालित की जा रही नगरीय बसों में 24 घंटे की फ्री यात्रा मिलेगी।