ओडिशा : भक्ति में लीन हुआ हाथी, मां दुर्गा के मंदिर के सामने झुकाया सिर…

ओडिशा के ढेंकानाल जिले से दिल को छू लेने वाला दृश्य सामने आया है। यहां एक जंगली हाथी ने मां दुर्गा के मंदिर के सामने आकर रुक गया और अपनी सूंड उठाकर ऐसा लगा मानो वह देवी को प्रणाम कर रहा हो इस अनोखे पल को देखकर गांव के लोग हैरान रह गए और इसे दैवीय संकेत मान रहे हैं। यह अनोखा दृश्य ढेंकानाल जिले के भुवन क्षेत्र के बाऊंशकण गांव के पास स्थित मां दुर्गा मंदिर के सामने देखा गया। एक जंगली हाथी मंदिर के सामने आकर कुछ पल रुका। उसने अपनी सूंड को उठा दिया और ऐसा लगा कि वो माथा टेक रहा हो। यह दृश्य देख कर वहां मौजूद गांव के लोग हैरान भी हुए और भावुक भी। कई लोगों ने अपने मोबाइल से इस पल को रिकॉर्ड कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, यह हाथी कुछ दिन पहले जाजपुर जिले से भटक कर भुवन इलाके में आ गया था। यह अकेला घूम रहा था और वन विभाग की टीम इसे जंगल की ओर वापस भेजने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान ये दृश्य देखने को मिला। वन विभाग के अधिकारी लगातार हाथी को रिहायशी इलाके से दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी प्राथमिकता है कि हाथी और इंसान दोनों सुरक्षित रहें। गांव के लोगों ने इस दृश्य को ‘ईश्वरीय संकेत’ माना है। किसी को डर नहीं लगा, क्योंकि हाथी शांत और श्रद्धालु व्यवहार कर रहा था।
ओडिशा में अक्सर हाथियों का इंसानी इलाकों में आना देखने को मिलता है, लेकिन ऐसा दृश्य बहुत ही कम देखने को मिलता है, जहां एक जंगली जानवर मंदिर के सामने आकर खुद को नम्रता से पेश करता है।