ओडिशा ट्रेन हादसा: सलमान-सनी ने जताया दुख, चिरंजीवी ने की ब्लड डोनेशन की अपील

मनोरंजन राष्ट्रीय

शुक्रवार को ओडिशा से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई. बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई है. दर्दनाक हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 900 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. दिल दहला देने वाली इस घटना ने हर किसी को निशब्द कर दिया है. दुख की इस घड़ी में कई सेलेब्स ने पीड़ितों के प्रति दुख जताते हुए उनके लिए प्रार्थना की है.

ओडिशा हादसे पर सेलेब्स ने जताया दुख
ओडिशा ट्रेन हादसे ने सभी की आंखें नम कर दी हैं. घटनास्थल पर हर ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है. ट्रेन हादसे में कई मासूम लोगों की जान चली गई. वहीं ना जाने कितने ही लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. संकट की इस घड़ी में हर कोई पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा दिख रहा है. घटना पर कई सेलेब्स ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है.

सनी देओल लिखते हैं, ‘ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर काफी दुख हुआ. इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं भगवान से घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

वहीं Jr NTR ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रेल दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति दिल से दुआ करता हूं. इस घटना में जितने भी लोग प्रभावित हुए हैं मेरी दुआएं उनके साथ हैं. प्रार्थना करता हूं कि उन्हें मुश्किल घड़ी से लड़ने की हिम्मत मिले.’ मिर्जापुर फेम दिव्येंदु ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘भयानक ट्रेन हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ. सभी के लिए प्रार्थना करता हूं.’

फेमस गीतकार वरुण ने भी ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना की है. इसके अलावा साउथ सुपरस्टार चिरंजिवी ने भी ट्वीट करते हुए दुख जताया है. एक्ट्रेस सांसद किरण खेर ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए घायल लोगों के स्वस्थ होने की कामना की है.

पीड़ित परिवारों को मिलेगा 12 लाख का मुआवजा
इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 12 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी. इसमें से 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान रेल मंत्रालय ने किया है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.