पश्चिमबंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के कई जिलों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. कोलकाता के तारातला के गोरागाचा में जहां बीजेपी का ऑफिस तोड़ा गया है, वहां पुलिस पहुंच चुकी है. पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच तेज बहस भी हुई है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने पिछले दो दिनों में राज्यभर में हजारों की संख्या में फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फुटपाथ को कब्जा किए लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान को लेकर आज गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई है.