सालेकसा में ओएचई तार टूटा, साढ़े 4 घंटे फंसीं ट्रेनें, गाड़ियों को आउटर में रोका, यात्री हुए परेशान

क्षेत्रीय

गोंदिया-नांदगांव के बीच सालेकसा दर्रेकसा के पास ओएचई तार टूटने से साढ़े चार घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान रायपुर से नागपुर की ओर से जाने वाले रेलवे ट्रैक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इस वजह से यहां से छूटने वाली कई ट्रेनें फंस गईं।

राजधानी, छत्तीसगढ़, भुनेश्वर एलएलटी और बीकानेर एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों को डोंगरगढ़ और बिलासपुर के आस-पास आउटर में रोका गया। रात तकरीबन 9 बजे के बाद रेलवे के इंजीनियरों ने तार को दुरुस्त ​करवाया। उसके बाद एक-एक कर ट्रेनों को रवाना किया गया।

रायपुर स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर राजधानी और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को अचानक डोंगरगढ़ के पास रोका गया। यात्रियों को करीब दो घंटे तक तो पता ही नहीं चला कि गाड़ी को क्यों रोका गया है। बाद में जानकारी मिली कि ओएचई तार टूट गया है। गाड़ियों को इतने घंटे रोके जाने से सामान्य दर्जे के डिब्बों में सवार यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। गर्मी और उमस से बच्चे और बुजुर्ग बेचैन होते रहे।

तेज बारिश में मालगाड़ी भी फंस गई

सोलकसा-दर्रेकसा के पास रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी तेज बारिश में फंसने की खबर है। रेलवे के जानकारों के अनुसार ट्रैक का तकनीकी कारणों से स्लीपर मालगाड़ी का लोड नहीं ले पा रहा था। इस वजह से भी ट्रेनों को रोकना पड़ा था।