ये समय ऑनलाइन डेटिंग का है जिसमें लोग तस्वीरों में ही एक दूसरे को पसंद कर मुलाकात करते हैं और सीधे मुद्दे की बात करते हैं. हालांकि, ये ऑनलाइन डेटिंग कई बार काफी ज्यादा खतरनाक साबित होती है क्योंकि लोग एक दूसरे को ठीक से समझ ही नहीं पाते और मुलाकात में हैरान रह जाते हैं.
महिला की फोटो में बस फिलटर ही था
जाकिर नाम के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसने टिकटॉक पर पूरा किस्सा सुनाया तो लोग हैरान रह गए. जाकिर के वीडियो के कैप्शन में लिखा था – “worst date in a very long time” यानि अब तक की सबसे बुरी डेट. वीडियो में जाकिर ने कहा- डेटिंग एप बम्बल पर मैं सिडनी नाम की एक महिला से मिला. फोन पर काफी बातचीत के बाद हमने मिलने का फैसला किया.
सबसे पहले तो मैंने देखा कि वह अपनी तस्वीरों से 10 प्रतिशत से ज्यादा मेल नहीं खाती यानी सब कुछ फिल्टर था. इतना ही नहीं बल्कि सिडनी ने झूठ बोला था कि उसके बच्चे नहीं हैं. उसके इंस्टाग्राम से मुझे सच मालूम हो गया.
खाते- खाते 53 अचार खा गई
जाकिर ने आगे कहा- खैर यहां तक भी ठीक था लेकिन मेरा सिर तो तब घूम गया जब हमने रेस्टोरेंट में खाना मंगाया. दरअसल, यहां खाने के साथ वह कुल 53 फ्राइड अचार खा गई. वेटर 6-6 अचार लाता गया और वो खाती चली गई. उसने कहा मुझे याद है कि जब वेटर अचार थोड़े -थोड़े दे रहा था तो वह उसपर झल्लाकर बोली- एक बार में प्लेट में क्यों नहीं डाल देते. जाकिर ने बताया- मुझे इसपर बहुत बेज्जती महसूस हुई लेकिन हैरानी की बात है कि वो खाती चली गई.
11 हजार रुपये का बिल छोड़कर भागी
उसने आगे बताया – इसके बाद तो हद ही हो गई. मैं थोड़ा वाशरूम गया और वापस आया तो देखा कि वह जी भर ठूंसकर बिल मेरे लिए छोड़कर भाग गई थी. और मुझे इतने सारे अचार के $140 यानी कुल 11 हजार रुपये चुकाने पड़े.
‘डेटिंग एक पर हो रेट करने का ऑप्शन’
जाकिर के पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. किसी ने कहा- बम्बल से लोगों से मिलने के बाद हमें उसमें उन्हें रेट करने का ऑप्शन भी मिलना चाहिए, वहीं किसी और ने कहा- हद हो गई तुमने अचार के लिए इतना ज्यादा पैसे चुकाए और वो भाग गई. कमाल हो गया.