Bageshwar Dham controversy: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार दिखाने पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि लोगों को सिद्धियां मिलती हैं. रामकृष्ण परमहंस और भगवान बुद्ध इसके उदाहरण हैं. सिद्धियों से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए. ये जादूगरों का काम है. ये उचित नहीं है. सिद्धियों का प्रयोग चमत्कार दिखाने में नहीं करना चाहिए. ऋषि-मुनियों ने भी कहा है. चंगाई सभा में भी यही चमत्कार है. इससे जड़ता आती है. धर्म बचाने का ठेका लेने वाले धोखे में है.
धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हैं ये नेता
जहां एक तरफ सीएम भूपेश बघेल ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार दिखाने को गलत बताया है तो वहीं कई बीजेपी नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में भी दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र बीजेपी नेता राम कदम ने धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बयान दिया है. राम कदम ने कहा कि बाबा का विरोध कांग्रेस साजिश है.
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति पर उठाए सवाल
बीजेपी नेता राम कदम ने महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति पर भी सवार उठाए हैं. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, गिरिराज सिंह और कपिल मिश्रा भी धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन कर चुके हैं.
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में आज (रविवार को) दिल्ली में धरना भी हो रहा है. दिल्ली के रोहिणी में लोग धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में धरना दे रहे हैं. हालांकि, पहले ये धरना जंतर-मंतर पर होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से इसका स्थान बदल दिया गया था.
वहीं, ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी है. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि जोशीमठ में आकर धीरेंद्र शास्त्री धंसती जमीन को रोकें, फिर उनका चमत्कार मानूंगा. यहां दरारों को रोकें. चमत्कार जनता के लिए हो, तो जय-जयकार करेंगे.