रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक महीने से चल रही पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। पटवारी संघ के पदाधिकारियों ने देर शाम सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पटवारी संघ के प्रातंध्यक्ष भागवत कश्यप ने कहा कि जनहित को देखते हुए हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले हड़ताल पर बैठे पटवारियों को राजस्व विभाग ने 19 जून तक वापस लौटने का अल्टीमेटम दे दिया था। अगले चार दिन में पटवारी काम पर नहीं लौटते हैं, तो बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी जाती।
दऱअसल, गुरुवार को सभी पटवारियों को नामजद नोटिस जारी करते हुए 19 जून तक कार्य पर वापस लौटने का निर्देश दिया गया है। सरकार के सख्त रुख के बाद भी राजस्व पटवारी संघ अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। राजस्व सचिव की पटवारी संघ के पदाधिकारियों से दो दौर की बातचीत विफल रही है। अब गुरुवार को देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बुलावे पर संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे हैं।