दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पॉजिटिव केस की संख्या के साथ अब डेथ ग्राफ भी बढ़ने लगा है। मंगलवार को फिर एक व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। एक हफ्ते के भीतर कोरोना से होने वाली ये तीसरी मौत है।
मंगलवार को जारी कोविड मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक दुर्ग में 55 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस मौत से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इतना ही नहीं दुर्ग जिले का कोविड पॉजीटिविटी रेट भी 7 प्रतिशत से कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुर्ग कलेक्टर ने वैक्सीनेशन को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। दुर्ग सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम का कहना है कि तीन दिवसीय अभियान चलाकर कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर भी जाकर वैक्सीनेशन करेंगी।
दुर्ग में 528 एक्टिव केस
दुर्ग जिले में मंगलवार को 55 नए कोरोना संक्रमित मिले। इसके बाद से यहां एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 528 पहुंच गई है। वहीं अब तक मरने की वालों की संख्या 1900 हो गई है।
रायपुर में भी डराने वाले आंकड़े
राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को यहां 224 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही यहां पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 742 हो गई है।