सेल/भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के अधूरे वेज रिवीजन , ट्रांसफर हुए कर्मचारियों की भिलाई इस्पात संयंत्र में वापसी एवं HSLT श्रमिकों की लंबित एवं अन्य मांगों को पूरा किये बिना प्रबंधन के द्वारा मजदूरों के दैनिक उपस्थिति/हाजिरीबनाने हेतु “फेस बायोमेट्रिक सहित अन्य मागो के विरोध में भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बी.एम.एस.) के महामंत्री श्री चिन्ना केशवलू द्वारा दिनांक 06/03/2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट में सुबह 7.30 बजे सभी कर्मठ व जुझारू मजदूर भाई एकत्रित होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए गगनभेदी आवाज लगा कर प्रबंधन के कानों तक पहुँचाने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा मजदूर को अधिकारों को लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुचे अपने सभी परिचित – अपरिचित कर्मचारी भाई को अवश्य सूचित करें। यह किसी यूनियन का आंदोलन नही है बल्कि यह प्लांट में कार्यरत मजदूरों/कर्मचारियों के अपने अधिकार की आवाज है। BMS ने मजदूरों के अधिकारो को दिलाने हेतु मजदूरों के एकजुटता का आह्वान किया है। अतः आप सभी भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों से अनुरोध है कि दिनांक 06 मार्च को सुबह 7.30 बजे अधिक से अधिक संख्या में बोरिया गेट पर पहुँचने का कष्ट करें।
दिनांक -06/03/2024 को आयोजित सांकेतिक प्रर्दशन को सफल बनाने के लिए भिलाई इस्पात मजदूर संघ (बी.एम.एस.) के महामंत्री श्री चिन्ना केशवलू ने संयंत्र के सभी कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों, सेक्टर -09 चिकित्सालय के कर्मचारियों, भिलाई नगर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों से अपील कि है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उक्त प्रदर्शन को सफल बनाएं। आज महामंत्री के नेतृत्व में सेक्टर -09 हास्पिटल तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के कई विभागों में पर्चा वितरण किया गया।