भारत- न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 12 जनवरी से शुरू

राष्ट्रीय

रायपुर : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मेजबानी में 21 जनवरी को होने वाले भारत- न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग 12 जनवरी से शुरू होगी। निर्धारित तिथि से क्रिकेटप्रेमी पेटीएम में अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। टिकटों की कीमत 500 रुपए से शुरू होगी। छात्रों को कीमत में कुछ छूट रहेगी। 4-5 कैटेगरी में जनरल टिकट होंगी।

राजधानी में पहली बार होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पदाधिकारी, कलक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के बीच अहम बैठक हुई, जिसमें सभी ज़रूरी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। स्टेडियम में उपलब्ध संसाधनों और जि़ला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग पर सीएससीएस ने बात की। अधिकारियों ने बताया कि मैच के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी एंट्री गेटों पर अग्निशमन और मेडिकल स्टॉफ के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम की फ़्लड लाइटस में भी हेलोजन बल्ब की जगह एलईडी लगा दी गई है।

मैच के दौरान स्टेडियम परिसर के आस-पास पार्किंग व्यवस्था के लिए ज़रूरी तैयारियों पर भी चर्चा की गई। पार्किंग स्थलों पर पर्याप्त लाईट आदि के साथ सुरक्षा के इंतजाम, स्टेडियम परिसर में सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सफाई मित्र, अन्य जरूरी मशीन और उपकरणों की व्यवस्था, पार्किंग स्थलों के समतलीकरण, विभिन्न रास्तों से आने वाले लोगो और स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनबोर्ड आदि लगाने लगाने का फैसला किया गया।

अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए स्टेडियम की आउटफील्ड और पिच तैयार करने का काम शुरू हो गया है। स्टेडियम की 10 पिचों में से सेंट्रल की 4 से 7 नंबर की सेंट्रल पिचों को मुकाबले के लिए तैयार किया जा रहा है। वहीं, कार्नर 1-3 व 8-10 नंबर की पिचों को दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के अभ्यास के लिए बनाई जाएंगी। स्टेडियम के ग्राउंडमैन ने बताया कि आउटफील्ड और पिच को तैयार करने में प्रतिदिन लगभग 60-70 हजार लीटर पानी लगता है। पिच क्यूरेटर शमीम मिर्जा के दिशा-निर्देश पर 15-20 लोग मैदान को तैयार करने में जुटे हुए हैं।