छत्तीसगढ़ : बिलासपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकंडा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित सट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सायबर सेल बिलासपुर और सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि अटल आवास, सरकंडा में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्मों के माध्यम से सट्टे का संचालन किया जा रहा था। “के.एल.जी. पैनल” नामक इस प्लेटफॉर्म पर Aviator, Wingo, Casino, Horse Riding जैसे ऑनलाइन गेम्स में दांव लगाए जाते थे। गिरफ्तार आरोपी सुरेश प्रजापति (32 वर्ष), निवासी घुटकु कुम्हारपारा, थाना कोनी, जिला बिलासपुर, इस ब्रांच का संचालन कर रहा था और बीते एक महीने से ठिकाना बदल-बदल कर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के ठिकाने से सट्टे में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण और नकदी जब्त की है ₹1,80,000 नगद
03 एलईडी टीवी
16 मोबाइल फोन
02 लैपटॉप, 02 सीपीयू, 02 प्रिंटर
01 राउटर और नेटबॉक्स
30 से अधिक फर्जी सिम कार्ड
07 बैंक पासबुक, 02 चेक बुक, 14 एटीएम कार्ड
02 रजिस्टर जिनमें लाखों रुपये के ऑनलाइन सट्टे का हिसाब दर्ज
पुलिस के अनुसार, आरोपी मोबाइल, लैपटॉप और कागज-कलम के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालित करता था। जब्त की गई सामग्री और नकदी की कुल कीमत 4.95 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 और 7 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।