ऑनलाइन गेमिंग, कसीनों, हॉर्स राइडिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का बिल लोकसभा में पास हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के मॉनसून सत्र के दौरान इस बिल को पेश किया है। बहस के बाद आज इस बिल को लोकसभा में पास कर दिया गया। इसके साथ ही ‘केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023’ और ‘एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2023’ को मंजूरी मिल गई। संसद में बिना चर्चा के ही बिल को मंजूरी दे दी गई।
शुक्रवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान वित्त मंत्री ने लोकसभा में दो GST विधेयक को पेश किया । इस बिल में ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और हॉर्स रेस क्लबों पर 28 फीसदी टैक्स लगाने का संशोधन था, जिसे लोकसभा में मंजूरी मिल गई है। इस बिल के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स राइडिंग क्लबों में दांव पर लगाई जाने वाली रकम पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया ।