स्मृति ईरानी से मिलने पहुंचे ऑनस्क्रीन बहू-बेटे, याद आएंगे क्योंकि सास भी… के दिन

मनोरंजन

टीवी एक्ट्रेस रहीं स्मृति ईरानी आज भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. आज भले ही स्मृति राजनीति का बड़ा नाम हों, लेकिन सीरियल ‘क्योंकि… सास भी कभी बहू थी’ और उसमें स्मृति के काम को आज भी याद किया जाता है. भले ही यह शो कई सालों पहले बंद हो गया हो, लेकिन आज भी ढेरों फैंस इसके सेलेब्स को पहचानते और साथ दिखने पर उत्साहित होते हैं. ऐसे में अब स्मृति ईरानी का लेटेस्ट फोटो वायरल हो गया है.

स्मृति ने दिया स्टार्स को आशीर्वाद

वायरल फोटो में स्मृति, एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना के साथ पोज करती नजर आ रही हैं. अश्लेषा ने सीरियल ‘क्योंकि… सास भी कभी बहू थी’ में तिशा मेहता वीरानी का किरदार निभाया था. वहीं संदीप, साहिल वीरानी के किरदार में नजर आए थे. दोनों एक्टर्स की फिल्म जल्द ही आने वाली है. ऐसे में उन्होंने स्मृति ईरानी का आशीर्वाद लिया. स्मृति को टीवी की दुनिया में तुलसी वीरानी का रोल निभाकर पहचान मिली थी.

इंस्टाग्राम पर अश्लेषा ने कुछ फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें और संदीप को स्मृति के साथ पोज करते देखा जा सकता है. अश्लेषा सावंत ें कैप्शन में लिखा, ‘कुछ दुआएं हमेशा खास होती हैं. शुक्रिया स्मृति ईरानी. आज का दिन बड़ा है. ठीक वैसा ही जैसा मैंने सोचा था. हमारा सपना दुआ से शुरू हुआ था और अब आपकी दुआ से ही रिलीज भी हो रहा है. उम्मीद करते हैं आपको गर्व होगा. हम आपसे प्यार करते हैं.’

फैंस को याद आए पुराने दिन

फैंस को तीनों एक्टर्स को साथ देख मजा आ गया है. कई यूजर्स ऐसे है जो अपनी यादें ताजा होनी की बात कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘थ्रोबैक, मेरी आंखों में आंसू आ गए. यादें ताजा हो गईं.’ दूसरे ने लिखा, ‘बड़ी मां.’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘इसके लिए आपके आभारी रहेंगे.’ एक अन्य ने लिखा, ‘कुछ बॉन्ड्स सही में खास होते हैं.’

अश्लेषा और संदीप ने साथ मिलकर फिल्म हरियाणा में काम किया है. सीरियल ‘क्योंकि… सास भी कभी बहू थी’ भारतीय टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक रहा है. यह 8 सालों तक चला था. यहीं से स्मृति संग कई एक्टर्स को पहचान मिली. तुसली वीरानी के रूप में स्मृति ईरानी को घर-घर में जाना जाने लगा था. आज भी तुलसी के नाम से ही कई फैंस उन्हें जानते हैं.