Opening Bell: सेंसेक्स में 224 अंक की कमजोरी तो निफ्टी 19341 के नीचे, पावर ग्रिड में तेजी, टाटा कंज्यूमर शेयर गिरा

व्यापार

नई दिल्ली : चालू हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार प्री ओपन सेशन में कमजोरी पर कामकाज कर रहा था. बीएसई सेंसेक्स 75 अंक की कमजोरी पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 19355 अंक के नीचे चला गया था. प्री ओपन कारोबार में सेंसेक्स 64,625 के लेवल पर कामकाज कर रहा था जबकि निफ्टी 54 अंक गिरकर 19341 के लेवल पर कामकाज कर रहा था. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के जेरोम पावेल के साथ अन्य इकोनॉमिस्ट ने अब तक यह स्वीकार नहीं किया है कि पॉलिसी दर अपने सर्वोच्च लेवल पर पहुंच गई हैं.

शेयर बाजार में इस वजह से थोड़ी निराशा है और सेंटीमेंट नेगेटिव बना हुआ है. शुक्रवार को शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स 224 अंक की कमजोरी पर 64607 के लेवल पर खुला था जबकि एनएसई निफ्टी 54 अंक की कमजोरी पर 19341 के लेवल पर कामकाज कर रहा था.

शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, कोल इंडिया और पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी थी जबकि अडानी एंटरप्राइजेज, एचयूएल, अडानी पोर्ट्स और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.

इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मिड कैप 100 मामूली कमजोरी पर कामकाज कर रहा था जबकि बीएसई स्मॉल कैप में मामूली तेजी थी. निफ़्टी आईटी और निफ़्टी बैंक भी मामूली कमजोरी के साथ खुले थे. शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में निफ्टी में 10 शेयरों में तेजी देखी जा रही थी जबकि 40 शेयर लाल निशान में कामकाज कर रहे थे.

शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में गौतम अडानी ग्रुप की नौ लिस्टेड कंपनियों में से चार के शेयर में कमजोरी थी जबकि पांच शेयर मामूली तेजी पर कामकाज कर रहे थे. अडानी पावर के शेयर में एक फ़ीसदी की तेजी थी और यह 404.65 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहा था. अडानी विल्मर के शेयर 1.1 फ़ीसदी गिरकर 297 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे.

शेयर बाजार के कारोबार में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों की बात करें तो ओम इंफ्रा के शेयर में तेजी थी. कामधेनु, जियो फाइनेंशियल, टाटा मोटर्स के शेयर भी तेजी पर कामकाज कर रहे थे जबकि देवयानी इंटरनेशनल, पटेल इंजीनियरिंग, स्टोव क्राफ्ट, गति लिमिटेड, एक्साइड इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और यूनी पार्ट्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही थी.