ओपन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भुवन सिंह सस्पेंड, विधानसभा में गलत जानकारी देने पर उच्च शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. भुवन सिंह राज को उच्च शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। रजिस्ट्रार पर यह कार्रवाई राज्य शासन द्वारा की गई है। उन पर विधानसभा ध्यानाकर्षण प्रश्न में त्रुटिपूर्ण व भ्रामक जानकारी देने का आरोप है। निलंबन अवधि में उन्हें रायपुर अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय में अटैच किया गया है। भुवन सिंह राज का मूल पद सहायक प्राध्यापक है और शासन द्वारा उन्हें तत्कालीन रजिस्ट्रार इंदुअनंत के रायगढ़ यूनिवर्सिटी स्थानांतरण के बाद मार्च 2024 में ओपन यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार पद पर पदस्थ किया गया था। वे करीब डेढ़ साल से यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत थे।
उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव के हस्ताक्षर से निलंबन आदेश जारी होने के बाद आज ओपन यूनिवर्सिटी में आदेश पहुंचते ही यूनिवर्सिटी में सनसनी फैल गई। यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। जानकारी के अनुसार ओपन यूनिवर्सिटी में नियुक्ति से ध्यानाकर्षण प्रश्न क्रमांक 556 विधानसभा में मार्च 2025 के सत्र लगा था। इस प्रश्न में त्रुटिपूर्ण एवं भ्रामक जानकारी दिए जाने के मामले में रजिस्ट्रार पर यह कार्रवाई हुई है।
इस मामले में उन्हें अगस्त माह में कारण बताओ नोटिस भी जारी हुआ था, जिसका जवाब रजिस्ट्रार राज ने भेज दिया था। लेकिन शासन उनके द्वारा भेजे गए जवाब से संतुष्ट नहीं था और उनके जवाब को अमान्य करते हुए उन्हें कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन करने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियमों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में राज का मुख्यालय क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय निर्धारित किया गया है और निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. वीके सारस्वत ने बताया कि, शासन द्वारा ओपन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री राज को निलंबित किए जाने के बाद मंगलवार को ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. वीके सारस्वत ने एक आदेश जारी कर ओपन यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनीष साव को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। डॉ. साव अब परीक्षा नियंत्रक के दायित्वों के साथ ही रजिस्ट्रार पद का भी काम देखेंगे। यूनिवर्सिटी के संबंध में विधानसभा प्रश्न संबंधी जानकारी से संतुष्ट नहीं होने के कारण शासन द्वारा रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया गया है और उन्हें रायपुर अटैच किया गया है। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक को रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी में नान टीचिंग पदों पर नियुक्ति संबंधी प्रश्न के मामले में त्रुटिपूर्ण भ्रामक जानकारी विधानसभा को देने पर रजिस्ट्रार श्री राज को निलंबित किया गया है। वर्ष 2024 में ओपन यूनिवर्सिटी में सहायक ग्रेड-थी के तीन पदों पर नियुक्ति हुई थी। इसी तरह कुछ और भी नान टीचिंग पदों पर नियुक्ति को लेकर काफी विवाद भी हुआ था और यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर गड़बड़ी के आरोप भी लगे थे।
