उत्तरप्रदेश में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जोरों पर… कई अपराधियों का एनकाउंटर

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश पुलिस में ऑपरेशन लंगड़ा अभियान जोरों पर है पिछले 24 घंटे में कई शहरों में पुलिस और बदमाशों की ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस ने पैरों में गोली मारकर कई बदमाशों को पकड़ लिया. हालांकि कई बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस के इस एक्शन से अपराधियों में खलबली मची हुई है कृष्णानगर तथा गोमतीनगर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है. कृष्णानगर पुलिस ने पूर्व सैनिक के घर पर पेट्रोल पंप से हमला करने वाले मोहम्मद शमी और आकाश गौतम को गिरफ्तार किया है. वहीं गोमतीनगर पुलिस ने लूटपाट के आरोपी अमन सिंह व वीर यादव को गिरफ्तार किया है डीसीपी दक्षिण ने बताया कि कृष्णानगर में हुई मुठभेड़ के बाद दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 15 दिसंबर को पूर्व सैनिक मनोज मिश्रा (वर्तमान समय विधानसभा में नौकरी करते हैं) के घर पर कुछ युवकों ने फायरिंग और पेट्रोल बम से हमला किया था. जिसमें मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हुई थीं. गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि विजयनगर चौकी के पास घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मौजूद हैं.

पुलिस टीम वहां पहुंची तो बाइकसवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बाइकसवार एक युवक के पैर में गोली लगी. युवक की पहचान मोहम्मद शमीम के रूप में हुई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मोहम्मद शमी के ऊपर लूट, बलात्कार, नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान दूसरे बदमाश आकाश गौतम को भी गिरफ्तार किया गया है. आकाश के ऊपर भी एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

वहीं गोमतीनगर में जनेश्वर मिश्र पार्क पुल के नीचे हुई मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपी अमन सिंह व वीर यादव के पैर में गोली लगी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीती 21 दिसंबर को इन बदमाशों ने गोमतीनगर के नीरज चौक पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों बदमाशों के पास से असलहा, मोबाइल और ब्रेजा कार बरामद हुई है.

कानपुर में पुलिस मुठभेड़: चकेरी थाना, महाराजपुर पुलिस और सर्विलांस सेल की टीम ने गुरुवार सुबह आठ मुकदमों में वांछित और हाईवे पर राहगीरों को लूटने वाला शातिर अपराधी सलमान को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. सलमान ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, लेकिन जवाबी कार्रवाई में सलमान के पैर में गोली लगी है. सलमान पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी था. डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सलमान मूलरूप से हमीरपुर के राठ का रहने वाला है.

वह अपने गैंग के साथ हाईवे पर लूट करता था. सलमान पर फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर समेत आठ जिलों में कई मुकदमे हैं. दो माह पहले इसकी गैंग के दो सदस्यों को पुलिस मुठभेड़ में अरेस्ट किया गया था. मौजूदा समय में आरोपी महाराजपुर के फुफवार में रह रहा था. हालांकि इस दौरान उसका साथी फरार हो गया है.