संसद से विजय चौक तक विपक्षी सांसदों का मार्च शुरू

राष्ट्रीय

नई दिल्ली : मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान के चलते मानहानी मामले में गुरुवार को सूरत के कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो साल जेल की सजा सुनाई है। इसको लेकर विपक्षी दल मोर्चाबंदी कर रहे हैं।

राहुल गांधी के समर्थन में विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक के लिए मोर्चा निकाला। विपक्षी सांसद अपने साथ “लोकतंत्र खतरे में है” लिखा बड़ा पोस्टर लिए हुए है। उन्हें पुलिस ने रोक दिया है। पुलिस की ओर से कहा गया कि यहां धारा 144 लगाई गई है। इसलिए धरना-प्रदर्शन कानूनी अपराध है।

लोकसभा पहुंचे राहुल
मानहानि मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद शुक्रवार को राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही स्थगित कर दी गई। कार्यवाही शुरू होने से पहले राहुल कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।

CBI-ED के ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने लगाई SC में याचिका
दूसरी ओर 14 विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। इसपर 5 अप्रैल को सुनवाई होगी। विपक्षी दलों का आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का मनमाना इस्तेमाल किया जा रहा है।

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने विपक्षी दलों की ओर से पेश हुए वकील एएम सिंघवी की दलीलें सुनीं। कोर्ट ने कहा कि 5 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई की जाएगी। सिंघवी ने कहा कि सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज किए जाने वाले 95 फीसदी मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं। हम गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तारी के बाद के दिशा-निर्देश देने की मांग कर रहे हैं।