इंदौर मंदिर हादसे में मरने वालों का होगा अंगदान, पीड़ित परिवारों का फैसला

राष्ट्रीय

गुरुवार को एमपी के इंदौर में पटेल नगर में स्थित प्राचीन श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बनी बावड़ी (कुंए) की छत ढह गई थी. हादसे में मरने वालों की संख्या 35 पहुंच गई है. अपनों को गंवाने वाले कुछ परिवारों ने मृतकों के अंग दान की पहल की है. परिवारों के इस फैसले का अधिकारियों और लोगों ने जमकर स्वागत किया है. अंगदान के लिए काम करने वाले मुस्कान ग्रुप ने पीड़ित परिवारों के इस कदम की जमकर सराहना की है. वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं.

मुस्कान ग्रुप के अंगदान विभाग के प्रभारी संदीपन आर्य ने कहा कि, इस दुख की घड़ी में भी कुछ परिवार ने मृतकों का अंग दान करने की बात कही है. उन्होंने कहा, ”हादसे में महिला मधु कुकरेजा की जान गई है. सबसे पहले उनका परिवार अंग दान के लिए आगे आया और उन्होंने हमसे संपर्क करते हुए मधु की आंखें दान करने की इच्छा जाहिर की है. 8 परिवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने परिवार के मृत सदस्य की आंख डोनेट करने की बात कही है. साथ ही तीन परिवार के ऐसे हैं जिन्होंने स्किन डोनेट करने की बात कही है. हम अन्य परिवारों से भी उनके परिवार के मृत सदस्य के अंगदान के लिए बात कर रहे हैं.”