Oscars 2025 Winners: एड्रियन ब्रॉडी बेस्ट एक्टर, माइकी मेडिसन बेस्ट एक्ट्रेस और अनोरा बेस्ट पिक्चर…

मनोरंजन

97वें अकादमी पुरस्कार समारोह का आयोजन सोमवार, 3 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुआ. वहीं इसका लाइव स्ट्रीम सुबह 5:30 बजे (IST) से जियो हॉटस्टार पर शुरू हुआ. ऑस्कर पुरस्कारों की मेजबानी की कमान इस बार कॉनन ओ’ब्रायन ने संभाली है, जो पहली बार ऑस्कर में होस्टिंग कर रहे हैं. मेन इवेंट से पहले रेड कार्पेट पर सितारों का जलवा देखने को मिला. आ

बेस्ट फिल्म का खिताब ले गई अनोरा- बेस्ट एक्ट्रेस के बाद अनोरा के नाम बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.

माइकी मेडिसन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस- अनोरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब माइकी मेडिसिन को मिला है.

अनोरा को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड- अनोरा के लिए शॉन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर का पुरसकार मिला.

बेस्ट एक्टर का खिताब जीते एड्रियन ब्रॉडी

“द ब्रूटलिस्ट” के लिए एड्रियन ब्रॉडी को बेस्ट एक्टर का खिताब मिला है

ब्रिटिश फिल्म अकादमी (बाफ्टा) में इसी कैटेगरी में पुरस्कार जीतने के बाद द ब्रूटलिस्ट ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर का पुरस्कार भी जीत लिया है ब्राज़ील का ऐतिहासिक ड्रामा ‘आई एम स्टिल हियर’ ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता. वेल्श कलाकार लोल क्रॉली ने ऐतिहासिक ड्रामा द ब्रूटलिस्ट में अपने काम के लिए बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का ऑस्कर जीता है. डच फिल्म निर्माता विक्टोरिया वार्मरडैम और उनके साथी और निर्माता ट्रेंट ने अपनी अवास्तविक फिल्म आई एम नॉट ए रोबोट के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का अकादमी पुरस्कार जीता है बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाली ड्यून: पार्ट टू 2024 की अमेरिकी साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन डेनिस विलेन्यूवे ने किया है नो अदर लैंड – एक ऐसी फिल्म जिसे अमेरिका में डिस्ट्रिब्यूटर्स को खोजने में काफी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन अब फिल्म को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर मिल गया है.