किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर्स 2025 में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजी जाएगी. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने आज सोमवार को इस बात का ऐलान कर दिया है. लापता लेडीज फॉरेन कैटगरी में अवॉर्ड के लिए भेजी जाएगी. लापता लेडीज आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ‘आमिर खान प्रोडक्शन्स’ के बैनर तले बनाई गई है. लापता लेडीज़ इसी साल 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इससे पहले फिल्म की 48वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 8 सितंबर को स्क्रीनिंग की गई थी. स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म की खूब तारीफ हुई थी. रिलीज़ के बाद फिल्म को समीक्षकों की ओर से खूब सराहना हासिल हुई. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से लापता लेडीज का चुनाव किया है. ऑस्कर्स में ऑफिशियल एंट्री बनने की रेस में रणबीर कपूर स्टारर और संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल भी थी. इसके अलावा ज्यूरी के सामने मलयालम नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म ‘आट्टम’ और कान्स में अवॉर्ड जीतने वाली ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ जैसी फिल्में भी थीं. हालांकि तमाम फिल्मों को लापता लेडीज ने पीछे छोड़ दिया. ऑस्कर्स में लापता लेडीज़ के ऑफिशियल एंट्री से किरण राव बेहद खुश हैं. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि उनकी फिल्म को ऑस्कर्स के लिए ऑफिशियल एंट्री के तौर पर चुने जाने से उन्हें बेहद गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा है कि ये हमारी पूरी टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है. हमारी टीम के जुनून की वजह से इस कहानी को हम जिवंत कर पाए हैं.