आदिपुरुष में VFX की ओवरडोज, दीपिका बोलीं- सीताहरण सीन भी गलत…

मनोरंजन

इस साल की मैगनम ओपस फिल्म आदिपुरुष रिलीज को तैयार है. रिलीज होने से पहले ही फिल्म कई तरह की विवादों से गुजर चुकी है. पहले टीजर को लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी जताई थी, तो वहीं अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान हो रही एक्टिविटी पर भी ट्रोलर्स की पैनी नजर है.

आदिपुरुष के ट्रेलर पर जब रामायण की सीता अका दीपिका चिखलिया से उनका रिएक्शन जानने की कोशिश की, तो उन्होंने बताया, ट्रेलर में मेकर्स ने ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया है. मैंने देखा कि भिक्षा देने कृति सेनन(सीता) बाहर आती हैं, और जोरों की लाइटनिंग होती है. फिर वो रावण के पीछे-पीछे चल देती हैं. पता नहीं.. क्या हो रहा है वो ही समझ नहीं आ रहा है. मुझे ट्रेलर से कुछ क्लैरिटी नहीं मिल पा रही है. ट्रेलर में तो जो दिखाया गया है, उसके हिसाब से तो कुछ समझ नहीं आ रहा है. हालांकि अभी फिल्म रिलीज के बाद ही इस पर सही जजमेंट की जा सकती है.

वीएफएक्स से है ओवरलोड

दीपिका आगे कहती हैं, इसके अलावा ट्रेलर तो मुझे तो वीएफएक्स से लोडेड लग रहा है, जिसमें इमोशन की कमी दिख रही है. देखिए, रामायण और महाभारत जैसी कहानियां इमोशन से भरी होती हैं. जहां किरदारों को हमेशा से लोगों ने इमोशनल लेवल पर ही परखा है. इसलिए आप अगर ऐसी कोई कहानी लेकर आ रहे हैं, तो उसमें इमोशन पर पूरा ध्यान देना चाहिए. अगर आप वही हिस्से को टच नहीं करेंगे, तो मुझे लगता है कि खासकर हमारे देश में ऐसे काम नहीं चल पाएगा. वीएफएक्स अच्छा है, लेकिन स्पाइडर मैन जैसी कहानियों के लिए. रामजी-सीता की कहानी में केवल वीएफएक्स ही डाल देना है, तो गलत है. हालांकि अभी फिल्म रिलीज होने के बाद ही सही तरह से इस पर बात की जा सकती है. इसमें दिखाया गया है कि रावण के पीछे-पीछे सीता चली गईं, जो कि गलत इंटरप्रीटेशन है. जबकि रावण तो सीता को जबदरस्ती खींचकर ले जाते हैं.

बता दें, आदिपुरुष इस महीने के 16 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रमोशन में मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. टिकट बुकिंग से लेकर एक्टर्स के धार्मिक स्थलों पर भ्रमण हर वो जतन किया जा रहा है, जिससे फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचे.