मध्यप्रदेश में आज उज्जैन, रतलाम, गुना, मुरैना, भिंड, छिंदवाड़ा समेत 16 जिलों भारी बारिश का अलर्ट है। 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर और प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
भोपाल में सुबह बारिश हुई। राजधानी के बड़े तालाब का जलस्तर रातभर में 0.05 फीट बढ़कर 1664.05 फीट हो गया। तालाब फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट से 2.75 फीट दूर है। रायसेन में भी बारिश हुई। शिवपुरी में देर रात हुई तेज बारिश से बड़ा नाला उफना गया। घरों और सड़कों पर पानी भर गया।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के मुताबिक, अभी एक कम दबाव का साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। अगले 24 घंटे में यह और मजबूत होगा। इससे कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है। मानसूनी ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस वजह से भी बारिश हो सकती है।