मॉनसून के चलते देश के अधिकांश राज्यों में बारिश हो रही है. कई राज्यों के लिए ये बारिश आफत लेकर आई है. पहाड़ी राज्यों में इस बारिश ने भारी कहर बरपाया है. अधिकतर रास्ते बारिश और भूस्खलन के चलते बंद है. फ्लैश फ्लड के चलते कई इलाकों को भारी नुकसान हुआ है. नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते राज्य में बाढ़ का खतरा बरकरार है. इस बीच शनिवार की रात को उत्तराखंड की राजधानी देहदरादून में जमकर बारिश हुई है. इसके चलते यहां की सड़कें जलमग्न होकर नाले में तब्दील हो गई हैं. अगर कुछ दिन और ऐसे बारिश जारी रही तो देहरादून समेत उत्तराखंड के अन्य इलाकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है l
देहरादून में रात में बरसे बादल
राजधानी देहरादून में शनिवार रात बारिश के चलते सड़कों पर कई फीट पानी लग है. जलजमाव के बीच सड़कों पर कई गाड़ियां भी फंसी नजर आईं. राज्य में अगले 3 से 4 दिन तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसी को देखते हुए राज्य भर में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है l
उत्तराखंड आने वाले सैलानियों से की गई अपील
उत्तराखंड में आज यानी 15 जुलाई को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गयाहै. इसके अलावा रविवार यानी 16 जुलाई को को राज्य में ऑरेंज अलर्ट की स्थित है. बारिश और लैंडस्लाइड के खतरे को देखते हुए प्रदेशवासियों और सैलानियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. इस दौरान उफनते हुए नदी-नालों, लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों, जलभराव वाले स्थानों पर नहीं जाने की अपील की गई है. बाढ़ और भारी बारिश के चलते कई मुख्य सड़कों पर आवाजाही रूकी हुई है l
आफत का दौर थमा नहीं
सप्ताहभर बरसी आफत के बाद अभी आफत का दौर थमा नहीं है. अभी आसमान से आफत बरसना जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज नैनीताल, ऊधम सिंहनगर और चंपावत में बहुत भारी वर्षा हो सकती है, इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अल्मोड़ा, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में अत्यंत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है l