मध्य प्रदेश : छतरपुर जिले में एक वंचित युवक की पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मंगलवार को खजुराहो थाना क्षेत्र में एक वंचित युवक की बुलेट पुलिस की गाड़ी से टकरा गई। इस घटना ने पुलिसकर्मी को आग बबूला कर दिया। इसके बाद युवक को पुलिस थाने ले गई। आरोप है कि पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई की है।पुलिस की पिटाई से आहत होकर युवक ने घर जाकर सुसाइड करने की कोशिश की। गौरतलब है कि मामला जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की आश्वासन दिया है शिकायतकर्ता रोहित वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि 18 जुलाई को मोटरसाइकिल से घर जाते समय उसने पुलिस और बिजली विभाग के कर्मियों के वाहनों को ओवरटेक किया था। वाल्मीकि ने 20 जुलाई को दी गई शिकायत में दावा किया है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
रोहित वाल्मीकि के भाई ने आरोप लगाया कि उसके भाई को पुलिस स्टेशन ले जाया गया और उसकी पिटाई की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जांच के बाद हम सख्त कार्रवाई करेंगे।