OYO अब होटल ही नहीं, घर भी देगा किराए पर.. ये है बड़ा प्लान

ओयो (OYO) की वेकेशन होम मैनेजमेंट यूनिट बेलविला बाय ओयो (Belvilla by OYO) ने अंतरराष्ट्रीय विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया की शॉर्ट-टर्म रेंटल प्लेटफॉर्म मेडकॉम्फी का अधिग्रहण कर लिया है. यह सौदा कैश और स्टॉक दोनों के मिश्रण में हुआ है. इस डील को ओयो की पैरेंट कंपनी ओरावेल स्टेज (Oravel Stays) की एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) में पूरी मंजूरी मिल चुकी है रिपोर्ट के मुताबिक, इस अधिग्रहण के तहत OYO लगभग 1.9 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़ रुपये) के शेयर जारी करेगी. प्रत्येक शेयर की कीमत लगभग 0.67 डॉलर (करीब 57 रुपये) होगी. इस आधार पर, ओयो की वैल्यूएशन करीब 5 बिलियन डॉलर (लगभग 42,500 करोड़ रुपये) आंकी गई है. इसके अलावा, दो साल बाद कंपनी 9.6 मिलियन डॉलर (करीब 81 करोड़ रुपये) के और शेयर देगी. कुछ नकद भुगतान भी किया जाएगा, लेकिन उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
मेडकॉम्फी, जिसे सबरीना बेथुनिन और क्विरिन श्वाइघोफर ने 2015 में शुरू किया था, ऑस्ट्रेलिया में 1,200 से अधिक प्रॉपर्टीज का प्रबंधन करती है. इसके ऑफिस सिडनी, मेलबर्न, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडिलेड में हैं. यह कंपनी न्यूजीलैंड के शहरों जैसे ऑकलैंड, वेलिंगटन और हैमिल्टन में भी सक्रिय है. 2024 में मेडकॉम्फी का रेवेन्यू लगभग 9.6 मिलियन डॉलर रहा. मेडकॉम्फी शॉर्ट-टर्म रेंटल प्रॉपर्टीज की मैनेजमेंट सर्विस देती है और प्रॉपर्टी इन्वेस्टर्स को बेहतर इनकम दिलाने में मदद करती है. इस अधिग्रहण से OYO को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे मजबूत बाजारों में एंट्री मिलती है.
ओयो ने 2019 में यूरोपीय लीजर ग्रुप का अधिग्रहण किया था, जिसमें बेलविला ब्रांड शामिल था. उसके बाद इस यूनिट को “बेलविला बाय ओयो” के नाम से संचालित किया जा रहा है. बेलविला के पास 20 यूरोपीय देशों में 50,000 से ज्यादा हॉलिडे होम्स हैं. इसके अलावा, दिसंबर 2024 में OYO ने G6 हॉस्पिटैलिटी को 525 मिलियन डॉलर में खरीदा था, जिससे उसे अमेरिका और कनाडा में 1,500 से अधिक फ्रैंचाइज्ड होटल मिले थे. इस तरह, ओयो लगातार वैश्विक विस्तार की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रहा है