यूपी के कानपुर में तीन लड़कियां अपनी मां के खिलाफ शिकायत करने पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचीं. उनके हाथों में पोस्टर थे. इन पर लिखा था ‘मुझे मेरी मां से बचाओ, मेरी मां मुझे प्रेमी संग मिलकर बेचना चाहती है, हम लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हैं’. 4 साल, 12 साल और 15 साल की इन बच्चियों के साथ उनका पिता भी था.
बच्चियों का आरोप है कि एक साल पहले इनकी मां अपने प्रेमी कोमल सिंह के साथ घर से भाग गई थी. इसके बाद पिता को परेशान करने के लिए उसने अदालत में 6 मुकदमे दर्ज करा चुकी है. वो दबाव बना रही है कि मकान बेचकर पैसा दो, तभी वो छोड़ेगी. बड़ी लड़की का आरोप है कि उसकी मां उसे जबरदस्ती अपने साथ रखना और बेचना चाहती है.
इन बच्चियों का पिता एक मंदिर में खिलौने की दुकान लगाते हैं. पास में उसका मकान बना है. उसकी पत्नी के 2 साल पहले कोमल सिंह नामक युवक से संबंध हो गए थे. इस पर घरवालों ने आपत्ति जताई, तो वो एक साल पहले कोमल के साथ चली गई. परिवार का आरोप है कि वो घर से जेवर भी ले गई है. पति के साथ ही अपने भाई पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया था.
इस मामले में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कहा कि तीन बच्चियां अपनी शिकायत लेकर आई थीं. उनकी मां किसी के साथ चली गई है. उनका कहना कि मां उसे परेशान कर रही है. मामले में पुलिस को जांच करके कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.