पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं था, वह काफी मुश्किलों से यहां पहुंचा है. जबकि सुपर-12 स्टेज में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड दमदार रहा और उसने 3 मैच जीतकर आसानी से जगह बना ली. अब यहां सेमीफाइनल में दोनों टीमें बराबरी पर हैं और बारी फाइनल में पहुंचने की है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की पहले बॉलिंग है, यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. ऐसे में अब कीवी टीम की नज़र बड़ा स्कोर बनाने पर है. दोनों टीमों की प्लेइंग-11 ऐसी है…
पाकिस्तान- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन आफरीदी
न्यूजीलैंड- फिन ऐलन, डिवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट