विश्व कप के आठवें मुकाबले में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती है। दोनों टीमों हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने हैं। पाकिस्तान की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। उसने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था। वहीं, श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
