पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को पोलियो टीकाकरण कार्यकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने जा रहे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर एक बम विस्फोट किया गया। इस हादसे में छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।
घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे प्रांत के बाजौर जिले की मामुंड तहसील में हुई। जब विस्फोट हुआ तो, पुलिसकर्मी पोलियो टीकाकरण टीमों के साथ सुरक्षा ड्यूटी में शामिल होने के लिए वैन में चढ़े ही थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है, जहां आपातकाल घोषित कर दिया गया।
विस्फोट में छह पुलिसकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सभी घायल व्यक्ति पुलिसकर्मी हैं।
पाकिस्तान: पोलियो टीम की सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला, 6 पुलिसवालों की मौत. #india24x7livetv #NewsUpdate #Pakistan pic.twitter.com/WXhtUZucNV
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) January 8, 2024